फैक्ट्री मैनेजर को रॉड से मार घायल कर बदमाश 20 लाख रुपये लूट कर हुए फरार...पुलिस कर रही तलाश
राजधानी रायपुर में लूट-पाट के वारदात की बड़ी घटना सामने आई है । जहां उक्त बदमाशों ने एक फैक्ट्री के मैनेजर पर प्राणघातक हमला कर उक्त मैनेजर से 20 लाख रुपये नगदी लूट लिए। उक्त घटना की जानकारी पाते ही पुलिस महकमों में बड़ा हड़कंप मच गया। उक्त घटित घटना के संबंध में मिली
जानकारी के अनुसार मां कुदरगड़ी स्टील कंपनी का मैनेजर अमित कुमार जो कार्यालय से 20 लाख रुपये
नगद लेकर फैक्ट्री जा रहा था। उक्त दौरान उक्त बदमाशों ने उस पर अचानक रॉड से हमला कर 20
लाख रुपये लूटकर वहां से भाग गये । उक्त हमले में मैनेजर अमित कुमार को गंभीर चोंट आई है | उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त घटना की जानकारी पाते ही मौके पर उरला पुलिस पहुंचकर उक्त बदमाशो की पतासाजी कर रही है।
0 comments:
Post a Comment