03 स्वास्थ्य कर्मचारी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र से नदारद... चिकित्साधिकारी से जिला पंचायत सद्स्य ने कार्यवाही हेतु मांग की...
इनदिनों लगातार विवादित रहने वाला
प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र केल्हारी का भण्डाफोड फिर से हुआ है।इसकी शिकायत जिले
के जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह ने चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही करने
की मांग की है। उक्त मामला कोविड वैक्सीनेशन से भी जुडा हुआ हैं, जिसका दूसरा डोज लगवाने जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह
प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र केल्हारी पहुंचे,जहां डॉ०
महेश सिंह एवं वरिष्ठ फार्माशिष्ट ओझा सहित अन्य कर्मचारी तो उपस्थित थे परंतु एमबीबीएस
डॉ० मंसूर आलम,
एवं अन्य रियाज अंसारी,नीलम शुक्ला अनुपस्थित थे, इसका कारण जिला पंचायत सदस्य ने चिकित्साधिकारी से पूछा कि
इस भयावह कोरोना महामारी काल में बाकी स्टाफ कहां है? जिस पर चिकित्साधिकारी ने कहा कि मेरी जानकारी में नही है, और यह जानकारी भी मुझे नहीं है कि उक्त तीनों
समय पर ड्यूटी क्यों नही आये? हम आपको बता दे प्राथमिक स्वास्थय
केन्द्र केल्हारी के चिकित्सकों का अस्पताल से नदारद रहने की शिकायत सोशल मीडिया
समेत पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में इन दिनों आ रहा था,जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत क्षेत्र के वरिष्ठजन
नाराजगी जता चुके हैं, इसकी खबर
जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह को भी थी, शिकायतों
के अंबार के बीच जिला पंचायत सदस्य ने जब स्वयं यह अव्यवस्था देखी तो काफी नाराजगी
जताते हुए सात दिवस के भीतर प्रशासनिक कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि ऐसे
कर्मचारियों के वजह से ही निष्ठावान कर्मचारियों को भी बदनामी का सामना करना पडता
है। वही
चिकित्साधिकारी ने उक्त तीनों के विरुद्ध कार्यवाही करने का जिला पंचायत सदस्य
दृगपाल सिंह को आश्वाशन दिया हैं,अब देखना
ये हैं की उक्त प्रकरण पर चिकित्साधिकारी के द्वारा कार्यवाही की जाती या फिर किसी
भ्रष्ट नेता के दबाव में आकर उक्त प्रकरण को ठन्डे बस्ते में डाल दिया जायेगा कारण
की लोकल सोशल मीडिया में इन दिनों उक्त अस्पताल की अव्यवस्था की चर्चा बड़े जोरों
पर है। तथा उक्त जानकारी क्षेत्रीय विधायक को भी है। फिलहाल उक्त मामले की कोई
कार्यवाही नही हुई है।
0 comments:
Post a Comment