Your Ad Here!

कोरोना काल में अपने जान को जोखिम में डाल सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो एवं तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र सहित ओला वृष्ठी से प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण...

कोरोना काल में अपने जान को जोखिम में डाल सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो एवं तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र सहित ओला वृष्ठी से प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण...

सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने दिनांक 16.05.2021 दिन रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी तथा बिहारपुर सहित तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र व ओला प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया |  विधायक ने ओलावृष्टि व तूफान से हुए नुकसान का आकलन कर संबंधित विभाग को जल्द से जल्द मुआवजा तैयार कर क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दिया है| विधायक गुलाब कमरो ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी एवं बिहारपुर में पहुँच कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अमलो के साथ बैठक लेकर मरीजो के ईलाज व स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेकर दवाईयों की उपलब्धता, टीकाकरण, कोरोना जांच सहित स्वास्थ्य सुविधाओं में होने वाली कमियों से अवगत हुए तथा  स्वास्थ्य अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए | सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने कछौड़ समिति अंतर्गत बिरौरीडाँड़ व पहाड़हसवाही के तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र फड़ का  निरीक्षण किया तथा फड़ पर मौजूद मुंशी व तेंदूपत्ता संग्रहको से वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव, बीमारी न छुपाकर जल्द जांच करा उपचार कराने, अफवाहों से दूर रहकर टीकारण कराने की बात कही |  उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बनाकर तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य करें तथा बिना किसी भ्रम व अफवाह के अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराएं जिससे कोरोना महामारी को समाप्त किया जा सके |  विधायक गुलाब कमरो ने ग्रामीणों सहित तेंदूपत्ता संग्रहण   कर्ताओं से कोरोना गाइडलाइन का कडाई से पालन करने की बात कही है | उल्लेखनीय है कि सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो कोरोना के इस संकट काल में लगातार अपने क्षेत्र की जनता के सतत संपर्क में है और स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं| उनके द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र का लगातार दौरा कर स्थिति की जानकारी ली जा रही है |

विधायक ने ओला प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने  अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुटरा में ओलावृष्टि से हुई क्षति का  निरीक्षण कर ग्राम सलवा अगरियाबहरा व पीपरटोला में ओलावृष्टि ,आंधी तूफान से किसानों ग्रामीणों के घरों के छप्पड़  सीट, धान, उड़द, मक्का सहित सब्जी की क्षति का जायजा लेकर सम्बंधित विभाग को नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा बनाकर  क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दिया है|

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट



    • Share on Google Plus

      0 comments:

      Post a Comment