कलम के सिपाही त्रिनेश मिश्रा के निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर... पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
अनूपपुर जिला के राजनगर निवासी मारूति एक्सप्रेस व देशबंधु
के संवाददाता त्रिनेश मिश्रा उम्र- करीब 35 वर्ष ने दिनांक
25.04.2021 को रात करीब 1:30 बजे
अंतिम सांस लेकर पत्रकार जगत से हुआ रुखशत जानकारी के अनुसार कल उनकी तबियत अत्यधिक
बिगड़ जाने के कारण से उन्हें शाम को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां
उन्हें सांस लेने में बड़ी तकलीफ हो रही थी उक्त वजह से उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया
था डॉक्टरों द्वारा उन्हें बचाने काफी कोशिशे की गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा
सका त्रिनेश मिश्रा जो कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़े अच्छे तरीके से कार्य
करते आ रहे थे तथा वे काफी मिलनसार मृदुभाषी थे उनके अचानक चले जाने से पत्रकार
जगत एवं जिले में शोक की लहर छायी हुई हैं वे अपने पीछे माता, पिता, भाई, बहन पत्नी सहित 2 बच्चो को
छोड़ चले गए ईश्वर इस दुःख की घड़ी में उनके पूरे परिवार को शांति और दु:ख सहने की
शक्ति प्रदान करे |
- बिरेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment