युवती से दुष्कर्म करने के पश्चात् अश्लील विडियो... वायरल करने की धमकी देने वाले युवक के विरुद्ध मामला हुआ दर्ज...
अनुपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र थाना भालूमाड़ा के अंतर्गत एक युवक ने जबरदस्ती
बलात्कार कर उक्त युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग किए जाने का मामला सामने
आया है| जहां उक्त पीड़ित युवती द्वारा दिनांक 17.04.2021
को
थाना भालूमाडा़ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई कि वर्ष 2020
में
शिवरात्रि के दिन वह भालूमाड़ा आई थी उक्त दौरान उक्त आरोपी अचानक पीछे से पकड़ कर
उसे कमरे के अंदर रखें बेड में पटक दिया और जबरदस्ती उक्त आरोपी उसके साथ गलत काम करने
के पश्चात उक्त आरोपी ने उसे धमकी देकर कहा की मैंने तुम्हारे नहाते समय का वीडियो
बना लिया है अगर तुम इस बात की थाने में शिकायत करोगी या किसी को उक्त घटना के
बारे में बताओगी तो मैं इस वीडियो को वायरल कर दूंगा और तुम बदनाम हो जाओगी उक्त
वजह से उक्त युवती ने लोकलाज के डर से थाने में रिपोर्ट नहीं कर पाई थी और न ही उक्त
घटना के संबंध में किसी को बताई थी लेकिन उक्त घटना के कुछ दिन पश्चात् उक्त युवती
द्वारा उक्त घटना के विषय में अपनी सहेली को बताई तब उसकी ने उसे हिम्मत दी जिससे
उक्त युवती द्वारा उक्त घटना की रिपोर्ट थाना भालूमाड़ा में दर्ज कराई गई तब पुलिस
ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त आरोपी के विरुद्ध 376
का
अपराध कायम कर उक्त मामले की विवेचना की जा रही थी इसके साथ ही उक्त पीड़ित युवती यह
भी बताई कि उक्त रिपोर्ट को वापस लेने कई दिनों से तथाकथिक कुछ नेताओं और अन्य
लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था इसके बावजूद उक्त युवती द्वारा उक्त रिपोर्ट को
वापस नहीं लेने पर उसे और उक्त घटना के चास्मदिदो को हरिजन एक्ट में फंसा देने की
धमकी भी दी जा रही थी उक्त वजह से उक्त पीड़ित युवती द्वारा उच्चाधिकारियों से
न्याय की अपेक्षा की गई है |
- बिरेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment