Your Ad Here!

धारदार हथियार से महिला की हत्या कर... आरोपी हुआ फरार... पुलिस कर रही जाँच

धारदार हथियार से महिला की हत्या कर... आरोपी हुआ फरार... पुलिस कर रही जाँच   

कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शासिन के अधीन ग्राम बेतलो में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आज सुबह ग्राम बेतलो निवासी फूल कुंवर पति जयसिंह को धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी गई हैं, उक्त वजह से उक्त क्षेत्र में बड़ी सनसनी फ़ैल गई हैं तथा उक्त घटना की सूचना उक्त ग्राम के सरपंच द्वारा बांगो थाना में दे दी गई हैं | पुलिस द्वारा उक्त घटना के जांच पश्चात् ही खुलासा होगा की इस प्रकार उक्त घटना को अंजाम किसने दिया|  ऐसा प्रतीत होता हैं की उक्त घटना की वारदात को अंजाम देने वाला कोई बड़ा शातिर व्यक्ति होगा जो उक्त मृतिका के निवास में ही उसकी हत्या कर फरार हो गया| पुलिस द्वारा उक्त अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही हैं |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment