12 टायरा ट्रकों के आपस में हुई जोरदार भिड़ंत...उड़े ट्रकों के परखच्चे ट्रक चालक का टुटा पैर
बालोद
जिला छ.ग. के गुजरा में जोरदार सड़क दुर्घटना हो गई | उक्त दुर्घटना में एक ट्रक चालक का पैर टूट गया उक्त गंभीर रूप से घायल उक्त ट्रक चालक को इलाज हेतु तत्काल सामुदिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया | उक्त सड़क दुर्घटना
में दो अन्य व्यक्तियों को भी गंभीर चोटे आई हैं बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक चालक जो नशे में धुत्त था। जानकारी के
अनुसार बालोद मार्ग से दल्लीराजहरा के तरफ जा रहे उक्त ट्रको की आपस में जोरदार भिडंत हो गई । उक्त सूचना पाते ही बिना देर किये ही पुलिस तत्काल उक्त घटना स्थल पहुंच कर उक्त जगह पर जमा हुए भीड़ को हटाया । तथा उक्त खड़ी 12 टायरा ट्रक के पीछे से आ रहे अन्य 12 टायरा ट्रक जो आपस में जा भिड़े । इसके बाद उक्त ट्रकों के पीछे से आ रहे दो अन्य ट्रक भी उक्त ट्रकों से भिड़ गए। इस प्रकार उक्त ट्रकों के जोरदार हुए टक्कर से उक्त ट्रकों के परखच्चे उड़ गए | पुलिस द्वारा उक्त घटना की विवेचना की
जा रही है |
0 comments:
Post a Comment