विवाह कार्यक्रम में पूड़ी बेलने गई युवती को अन्य काम का झांसा दे हलवाई सहित चार साथियों ने दुष्कर्म कर... पीड़िता को फेंका सड़क पर
मिली
जानकारी के अनुसार आगरा जिले के थाना बरहन अंतर्गत आंवलखेड़ा क्षेत्र हो रहे शादी समारोह
में पूड़ी बेलने गई युवती के साथ हलवाई सहित उक्त हलवाई के 04 साथियों ने सामूहिक
दुष्कर्म कर उक्त घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा हैं की उक्त आरोपी दुष्कर्म करने
के पश्चात् उक्त युवती को सड़क पर गंभीर अवस्था में फेंककर पकडे जाने के डर से भाग
गए। तथा उक्त पीड़ित युवती ने ग्रामीणों के सहयोग से उक्त घटना की पुलिस को सूचना
दी। तब उक्त पीड़ित युवती को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीँ उक्त मामले
में उक्त युवती के पति द्वारा दो नामजद और तीन अज्ञात लोगो के विरुद्ध शिकायत दर्ज
कराया गया है। जिस पर पुलिस ने तीन लोगों को अपने हिरासत में ले लिया है। तथा उक्त
सूचना पर एसएसपी भी टीम सहित मौके पर उक्त विवाह समारोह में पहुंचे। जानकारी के
अनुसार थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र की निवासी उक्त युवती जो शादी समारोह में हलवाई
के साथ पूड़ी बेलने का काम किया करती थी। तथा उक्त युवती ने पुलिस को बयान देकर बताया
की दिन रविवार की रात को वह बरहन, आंवलखेड़ा क्षेत्र के एक शादी समारोह में अपनी साथी
महिलाओं को साथ लेकर उक्त आरोपी हलवाई के बुलाने पर काम करने वहां गई थी। जहां देर
रात उक्त हलवाई गांव शेरखा निवासी प्रेम सिंह और उसका साथी काका उक्त युवती को किसी
काम के बहाने उक्त शादी समारोह से रेस्ट रूम में ले गए और वहीँ कमरे में अन्य तीन
लोग पहले से ही मौजूद थे। उक्त दौरान उक्त पांचों ने उक्त युवती को दबोच लिया। एवं
उक्त युवती ने यह आरोप भी लगाया हैं की उक्त हलवाई प्रेम सिंह, उसका साथी काका सहित अन्य उसके तीन साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया हैं
। तथा उक्त घटना के पश्चात् वह बेहोश हो गई थी। और बेहोशी की हालत में ही उक्त आरोपियों ने उक्त युवती को आंवलखेड़ा
चौराहा सड़क पर फेंककर भाग गए। जब प्रातः उक्त युवती होश में आने पर महिला पुलिस
चौकी में पहुंची लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं मिले लेकिन कुछ देर पश्चात् वहां
ग्रामीण आ गए और उक्त ग्रामीणों द्वारा उक्त घटना की सूचना कंट्रोल रूम में दी गई ।
0 comments:
Post a Comment