Your Ad Here!

लॉकडाउन का फायदा उठा अवैध शराब परिवहन करते...आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार 1 बाइक भी जप्त , मनेंद्रगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

लॉकडाउन का फायदा उठा अवैध शराब परिवहन करते...आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार 1 बाइक भी जप्त , मनेंद्रगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का मामला जहां दिनांक 20/04/2021 को मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा लॉकडाउन अवधि में कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान मनेंद्रगढ़ पुलिस टाउन भ्रमण कर रही थी | कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक युवक जो अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लेकर बिक्री करने के आशय से परिवहन कर रहा है | उक्त सूचना पर तत्काल हमराह स्टॉप सहित PWD तिराहा के पास घेराबंदी किया जाकर उक्त आरोपी युवक को पकड़ लिया गया | तथा उक्त आरोपी युवक के कब्जे से अंग्रेजी गोवा शराब 96 पाव ब्लू चिप 13 पाव कुल जुमला 19.620 लीटर जिसकी कुल कीमत करीब 14,170 रुपये व HF डीलक्स मोटरसायकल क्र० CG-16-CJ- 4416 में उक्त शराब परिवहन करते पाये जाने से उक्त आरोपी का नाम , पता पूछे जाने  पर उक्त आरोपी ने अपना नाम संतोष कुमार साहू आ० पूरन राम साहू उम्र करीब 19 वर्ष निवासी रनई थाना पटना जिला कोरिया( छ ग) का होना बताया | तथा उक्त अवैध शराब के संबंध में दस्तावेज की मांग किये जाने पर उक्त आरोपी के द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज न होना बताया | तब उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना मनेंद्रगढ़ में अ. क्र 137/21 धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त घटना में प्रयुक्त HF डीलक्स मोटरसायकल क्र० CG-16-CJ- 4416 को पुलिस द्वारा जप्त कर अपने कब्जे में लेकर उक्त आरोपी युवक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह, प्र.आर. सत्येंद्र तिवारी, जितेंद्र ठाकुर, राकेश शर्मा,राजेश कुमार, पुरुषोत्तम बघेल, प्रमोद यादव , मनोज परिहार की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |

 

  • यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment