Your Ad Here!

प्रबंधन की लापरवाही से कोविड हॉस्पिटल में मौत हुए पिता की लाश पड़ी रही 2 दिन से....पुत्र ने लगाया प्रबंधन पर आरोप SDM द्वारा की जा रही जाँच

प्रबंधन की लापरवाही से कोविड हॉस्पिटल में मौत हुए पिता की लाश पड़ी रही 2 दिन से....पुत्र ने लगाया प्रबंधन पर आरोप SDM द्वारा की जा रही जाँच


गरियाबंद कोविड हॉस्पिटल का मामला सामने आया है | जहां उक्त कोविड हॉस्पिटल में भर्ती रहे व्यक्ति की कोरोना से मौत हो जाने की खबर आई है | उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त गरियाबंद कोविड हॉस्पिटल में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के पश्चात् उक्त व्यक्ति का शव 2 दिन से वही बॉडी चेंबर में ही  पड़ा था ,लेकिन उक्त शव का अंतिम संस्कार करने हेतु किसी भी प्रकार से हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी है | उक्त वजह से तंग आकर उक्त मृतक व्यक्ति के पुत्र ने अपने पिता के शव का अंतिम संस्कार वहीं पर किये जाने को कह दिया | किंतु अपना पल्ला झाड़ते हुए कोविड हॉस्पिटल प्रबंधन ने व्यवस्था में कमी एवं परिजनों की गैर मौजूदगी का हवाला देकर कुछ भी नहीं किया | के पश्चात् उक्त प्रकरण की वास्तविकता से अवगत होने SDM द्वारा उक्त प्रकरण की जाँच पड़ताल कराई जा रही  है | बताया जा रहा है की पंचायत के सहयोग से उक्त व्यक्ति के शव को गांव में लाया जायेगा | वही सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बरबहली निवासी भारत नेताम और परमानन्द नेताम के 64 वर्षीय पिता जयशन नेताम की कोरोना रिपोर्ट  पॉजिटिव आने के पश्चात् उसे दिनांक 18/04/2021 को दोपहर करीब ढाई बजे देवभोग कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था | जहां उक्त जयशन नेताम की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे गरियाबन्द कोविड हॉस्पिटल हेतु रेफर कर दिया गया था | तथा उक्त मामले के संबंध में उक्त मृतक जयशन नेताम के पुत्र भारत नेताम ने जानकारी देकर बताया कि दिनांक 18/04/2021 को उसके पिता जयशन नेताम की मौत होने की सूचना देवभोग हॉस्पिटल से फोन के माध्यम से सूचित किया गया था |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment