प्रेग्नेसी के दौरान चिलचिलाती धूप में महिला DSP...जान को जोखिम में डाल दे रही सेवा
कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए इस लॉकडाउन के दौरान दंतेवाड़ा DSP शिल्पा साहू जो अपनी जान को जोखिम में डाल प्रेग्नेंट अवधि में भी सड़कों पर निकलकर बिना किसी कारण के घर से बाहर घूम रहे लोगों को सुरक्षित रहने हेतु समझाइश देती नजर आते ही सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं । बड़ी दिलचस्प बात तो ये है कि उक्त DSP शिल्पा साहू जो 5 महीने से प्रेग्नेंट भी हैं । इसके बावजूद वह खतरों के बीच लोगों को समझाइश दे रही | कि घर से बाहर बिना किसी आवश्यक कारण के न निकलें । और शासन द्वारा जारी किये गये COVID-19 दिशा निर्देशों का बड़ी सख्ती से पालन करने हेतु लोगों से अपील भी कर रही हैं। वही इस कोरोना संक्रमण के द्वितीय कहर के बीच चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे सड़कों में उतर कर अपना फर्ज निभा पूरी ईमानदारी से सेवा दे रही हैं ।
0 comments:
Post a Comment