फ्रेंड सिविल सोसायटी ग्रुप ने विश्व कैंसर दिवस पर...संगोष्ठी आयोजित कर लोगों को किया जागरूक
कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ फ्रेंड सिविल सोसायटी द्वारा 4 फरवरी 2021 को विश्व कैंसर दिवस पर मनेंद्रगढ़ में कैंसर जैसी प्राणघातक बीमारी के ऊपर संगोष्ठी का आयोजन किया गया | उक्त आयोजन में उक्त फ्रेंड सिविल सोसायटी ग्रुप के समस्त पदाधिकारी एवं वार्ड वासी मौजूद रहे । उक्त ग्रुप के अध्यक्ष अंकुर जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रति वर्ष 4 फरवरी को दुनियाभर में विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। तथा उक्त विश्व कैंसर दिवस की स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल यानी( UICC )द्वारा की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक कर, उक्त कैंसर से होने वाली मौतों के आंकड़ों को कम करना है। ऐसे तो कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन कई ऐसे भी कैंसर होते हैं जिनका पता अगर समय पर लग जाए, तो उक्त मरीज़ की जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर प्रति वर्ष लाखों लोग होते हैं कैंसर के शिकार, तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी( WHO )की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2018 में करीब 11 लाख नए कैंसर मरीज़ पाए गए थे । वहीं पिछले पांच वर्षों में करीब 5 लाख लोग कैंसर के कारण अपनी जान गंवा बैठे हैं। उक्त रिपोर्ट के मुताबिक भारत में प्रमुख तीन प्रकार के कैंसर सर्वाधिक है। जिसमें मुंह, बच्चेदानी और स्तन प्रमुख हैं। तंबाकू, शराब और सिगरेट का सेवन करना, इन्फेक्शन, मोटापा, सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणों और खराब लाईफस्टाइल कैंसर की प्रमुख कारण हैं। कैंसर के लक्षण ऐसे तो लक्षण कैंसर के प्रकार पर निर्भर करते हैं, लेकिन फिर भी ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं:
- अचानक वज़न कम होना
- लगातार बुख़ार आना
- हड्डियों में दर्द
- खांसी
- मुंह से खून आना
- शरीर में किसी स्थान पर गांठ होना
- महिलाओं में माहवारी का बार-बार अनियमित होना
- मुंह में छाले होना आदि |
उक्त तारतम्य में फ्रेंड सिविल सोसायटी ग्रुप के
सचिव आशीष मजूमदार ने अपने वक्तव्य में कहा कैंसर की आमतौर पर चार मुख्य स्टेज
होती हैं। पहली और दूसरी अवस्था में कैंसर का ट्यूमर छोटा होता है या कैंसर सीमित
जगह पर होता है। यह टिश्यूज़ की गहराई में नहीं फैलता। तीसरे स्टेज में कैंसर
विकसित हो जाता है और ट्यूमर का आकार भी बढ़ सकता है या फिर कई ट्यूमर हो सकते
हैं। जो शरीर के अन्य अंगों में उसके फैलने की संभावना बढ़ जाती है। चौथी और आखिरी
स्टेज में कैंसर अपने शुरुआती हिस्से से अन्य अंगों में फैल जाता है। जिसे
मेटास्टेटिक कैंसर कहा जाता है। कैंसर
बहुत ही घातक एवं जानलेवा बीमारी है जिससे बचने हेतु तंबाकू युक्त गुटखा, खैनी ,सिगरेट
जैसे मादक पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए | इसी तारतम्य समस्त पदाधिकारियों
ने विश्व कैंसर दिवस से मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के आसपास ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों
में कैंसर से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान की शुरुआत किया एवं लोगों के बीच
जाकर जो लोग अत्यधिक गुटखा और तंबाकू युक्त चीजों का सेवन करते हैं उन्हें समझाने
का प्रयास किया जाएगा ताकि वह इस गंभीर बीमारी से बच सकें समय-समय पर जागरूकता के
कार्यक्रम किए जाएंगे उक्त प्रण लेकर उक्त फ्रेंड सिविल सोसायटी ग्रुप के समस्त पदाधिकारियों
ने अपना-अपना वक्तव्य दिया उक्त दौरान मुख्य रूप से अंकुर जैन, सुरेंद्र
सिंधवानी,आनंद ताम्रकार, कोमल पटेल, इकबाल सिंह, अमन केसरी,
धीरज जैन , बृजेश अग्रवाल, नितेश मेघानी व वार्ड वासी मौजूद थे ।
- किशन शाह सहायक जिला ब्यूरो चीफ
0 comments:
Post a Comment