ट्रक और LPG गैस टैंकर
में हुई जोरदार टक्कर...क्षेत्र में मचा हडकंप
राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक और
गैस टेंकर की जोरदार टक्कर हो जाने की घटना सामने आई है | जानकारी के अनुसार आज दिनांक
05/02/2021को
प्रातः एक LPG
गैस टैंकर एवं ट्रक में बड़ी ज़ोरदार
टक्कर हो गई । तथा उक्त टक्कर इतनी जोरदार थी कि उक्त LPG गैस
के टैंकर से गैस लीक हो जाने से उक्त
क्षेत्र में बड़ी अफरा-तफरी मच गई । उक्त घटना की सूचना पाते ही अग्निशमन विभाग सहित
पुलिस टीम उक्त घटना स्थल पहुँच कर उक्त घटना का जायजा लिया जा रहा था | बताया जा
रहा है की उक्त घटना घटित होने की वजह से उक्त रिंग रोड नं -3 जो बड़ा जाम हो गया है। वही उक्त घटना में उक्त
ट्रक ड्राईवर को मामूली चोंटे आई है, उक्त
घटना में किसी भी प्रकार की हताहत नहीं हुई है। उक्त घटना स्थल पर पहुँची उक्त
अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा उक्त LPG गैस को उक्त टैंकर से खाली कर दूसरे टैंकर में पूरी तरह से सुरक्षित
भर दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment