Your Ad Here!

छत्तीसगढ़ के इन जिलो में जंगली हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात... ग्रामीण परेशान

छत्तीसगढ़ के इन जिलो में जंगली हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात... ग्रामीण परेशान 


रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल के हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम बरतापाली में बीते कल जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। उनकी वजह से ग्रामीणों के खेत मे लगे मक्के की फसल को काफी नुकसान पहुचा है। जबकि हाथी दल ने बगीचे में हमलाकर बाग को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया है। इस घटना के बाद पीड़ित ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग करते हुए जंगली हाथियों के उत्पात से स्थाई तौर पर निजात दिलवाने हेतु कोई ठोस कदम उठाने को कहा है। बरतापाली निवासी सहस और उदलसाय ने बताया कि बिते रात जंगली हाथियों का दल उनके मक्के के खेत पर पहुचा और जमकर तबाही मचाने लगा और कई घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से हाथियों को भगाया जा सका वही इस बात की जानकारी देने बरतापाली के वनरक्षक को कई बार फोन भी किया गया। किन्तु विभाग के कर्मचारियों की कानो में जूं तक न रेंगी। हाथियों ने फलदार बगीचे को भी पूरी तरह तबाह कर दिया है। नारियल ,केला सहित अन्य फलदार पेड़ो को उखाड़ कर नुकसान पहुचाया है। ऐसे में ग्रामीण जहां एक ओर अथक मेहनत के साथ पसीना बहाकर खेती कर रहे हैं तो दूसरी ओर रात में रतजगा करके हाथी भगाने का काम भी कर रहे हैं। वन विभाग उनकी और खेतों की सुरक्षा को लेकर निष्क्रिय बना हुआ है।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment