श्रम कानूनों में बदलाव किये जाने पर...केंद्र सरकार की नीतियों से खफा एटक , सीटू , इंटक मजदुर संगठन ने बड़ा विरोध जता दिया धरना प्रदर्शन
केन्द्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में आमूल बदलाव किये जाने से खफा हो उक्त केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध आज महाप्रबंधक एसईसीएल कार्यालय हसदेव क्षेत्र मे HMS , एटक , सीटू , इंटक मज़दूर सगठन द्वारा बड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना देकर अपना विरोध जताया । उक्त विरोध प्रदर्शन धरना मुख्य रूप से सुनील पाण्डेय एरिया वेलफेयर बोर्ड मेंबर हसदेव HMS सहित अध्यक्ष - जे. के. डी. सबएरिया कमेटी हिन्द मज़दूर सभा(HMS) के नेतृत्व में किया गया |
- विरेन्द्र कुमार गुप्ता हसदेव क्षेत्र रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment