Your Ad Here!

चिरमिरी पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर 40,000 रुपये...कीमत के लावारिस पड़े 10 टन अवैध कोयले को किया जप्त

चिरमिरी पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर 40,000 रुपये...कीमत के लावारिस पड़े 10 टन अवैध कोयले को किया जप्त

कोरिया जिला अंतर्गत चिरमिरी थाना क्षेत्र में कोयला चोरी का मामला प्रकाश में आया है | जहां चिरमिरी S.E.C.L क्षेत्र में कोयला चोरी होने की शिकायत मिलने पर कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के द्वारा उक्त अवैध कोयले के कारोबार पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था | जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी .पी. सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी चिरमिरी  के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त कोयले के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने सूचना तंत्र को प्रभावी कर लगातार चिरमिरी क्षेत्र में पेट्रोलिंग( गस्त) किया जा रहा था | की दिनांक 14 /4 /2021 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की इंद्रा नगर बड़ी बाजार श्मशान घाट के पास गड्ढा में कोयला पड़े होने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे | जहां 10 टन कोयला जिसकी  कीमत करीब 40,000 रुपये का पड़ा हुआ मिला | तब उक्त कोयले के संबंध में आसपास पता किए जाने पर उक्त कोयले का मालिक का पता नहीं चला | के पश्चात् उक्त कोयले को लावारिस होने पर गवाहों के समक्ष धारा 102 जा.फौ.  के तहत पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर जप्त किये गये उक्त कोयले के मालिक की पतासाजी की जा रही है | वही अवैध कोयला चोरी को रोकने हेतु आगे भी इसी प्रकार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी सिंह, स.उ.नि जे.डी मिंज, आर. यशवंत सिंह, अभिषेक द्विवेदी एवं अन्य स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |

  • विपिन खुरसेल -चिरमिरी ब्लॉक रिपोर्टर

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment