Your Ad Here!

समूह की मुखिया फांसी लगा आत्महत्या कर जीवनलीला की समाप्त...महज 5 घंटे में आरोपी गिरफ्तार खडगवा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

समूह की मुखिया फांसी लगा आत्महत्या कर जीवनलीला की समाप्त...महज 5 घंटे में आरोपी गिरफ्तार खडगवा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

खडगवा थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां प्रार्थी राजाराम आ० होल साय  जाति बैगा द्वारा दिनांक 7/1/2021 को  थाना खड़गवा में सुचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी पत्नी मृतिका जो दिनांक 7 /1 /2021 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है उक्त रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 02 /2021 धारा 174 जा.फौ कायम कर उक्त शव को पंचनामा कार्यवाही में लेकर उक्त प्रकरण के जांच के दौरान पाया गया कि उक्त मृतिका कैलाशपति दुर्गा जो समूह बोडेमुडा की मुखिया थी | एवं उसके मायके के ग्राम कोडगार थाना पसान निवासी  देवेंद्र ठाकुर द्वारा उक्त मृतिका से बोला की मुझे पैसे की सख्त जरूरत है | आप अपने समूह के लोगों से बोलकर बैंक से लोन लेकर मुझे पैसे दे दो उक्त लोन के पैसो को मैं पटा दूंगा कह कर उक्त मृतिका को विश्वास दिलाया तब उक्त मृतिका कैलाशपति दुर्गा द्वारा समूह के अन्य 4 सदस्यों के नाम पर स्पदन बैंक हल्दीबाड़ी चिरमिरी से कुल 1,50,000/- रुपए लोन निकालकर उक्त पैसे को देवेंद्र ठाकुर को दे दिया गया | तथा देवेन्द्र ठाकुर ने उक्त पैसा 1,50,000/- रुपये लेकर अपने पास रख लिया और वह उक्त लोन की राशि 1-2 किस्त ही पटाया के पश्चात् लोन का क़िस्त  उसने पटाना बंद कर दिया तब उक्त बैंक मैनेजर ने मां दुर्गा समूह के सदस्यों को उक्त लोन की राशि को पटाने हेतु बोला तब उक्त मृतिका कैलाशपति दुर्गा अत्यधिक परेशान होकर बार- बार उक्त देवेंद्र ठाकुर को बैंक के लोन का पैसा पटाने हेतु बोलती थी। लेकिन उक्त देवेंद्र ठाकुर ने लोन का क़िस्त नहीं पटाया उक्त वजह से उक्त मृतिका कैलाशपति दुर्गा मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर अंत में फांसी लगा आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली | पुलिस ने उक्त मामले के मर्ग जांच पर उक्त आरोपी देवेंद्र ठाकुर निवासी कोडगार थाना पसान के विरुद्ध धारा 306 ता.हि का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना खडगव़ा में अपराध क्रमांक 27 /2021 धारा 306 भा.द.वि के तहत  उक्त आरोपी देवेंद्र ठाकुर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लेकर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय सिंह द्वारा पुलिस की विशेष टीम गठित कर उक्त आरोपी देवेन्द्र ठाकुर को महज  5 घंटे में गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में स.उ.नि रामबाबू दोहरे, आरक्षक चालक जसप्रीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही है  |

 

  • ·         यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment