Your Ad Here!

ब्राउन शुगर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार...1 फरार चिरमिरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही ,अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप

ब्राउन शुगर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार...1 फरार चिरमिरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही ,अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप

पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया चंद्र मोहन सिंह के द्वारा अवैध नशीली दवाई, गांजा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी .पी सिंह  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिरमिरी  के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर उक्त अवैध कार्यों पर अंकुश लगाये जाने सूचना तंत्र को प्रभावी कर उक्त दिशा में लगातार अवैध नशीले मादक प्रदार्थ शराब, गांजा के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, उक्त क्रम में दिनांक 2/2/2021 की शाम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की हीरागिर दफाई हल्दीबाड़ी के शनि उर्फ छोटू, संदीप कुमार व राजू कश्यप द्वारा उक्त हीरागिरि स्टेडियम ग्राउंड के पास उक्त मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे हैं उक्त सूचना पर हमरा स्टाफ एवं गवाह सहित मुखबिर के बताए हुए स्थान हीरागीरि स्टेडियम ग्राउंड पहुंचकर बड़ी साथर्कता से घेराबंदी किया गया | उक्त दौरान उक्त हीरागीरि स्टेडियम ग्राउंड के समीप दुर्गा पंडाल के सामने तीन लड़के खड़े होकर बातचीत कर रहे थे तथा पुलिस को देखते ही एक लड़का फ़ौरन वहा से भाग गया के पश्चात् उक्त  दो लड़कों को पुलिस ने पकड़कर उनसे पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम शनि विश्वकर्मा और दूसरे ने संदीप कुमार बताया | तब उक्त दोनों लड़को की  तलाशी लेने पर शनि विश्वकर्मा के पेंट की जेब में प्लास्टिक में रखें ब्राउन शुगर की 20 पुड़ियों में भूरे रंग का मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 2.60 ग्राम ( 260 मिलीग्राम) पाया गया उक्त ब्राउन शुगर की कुल कीमत करीब 50,000 रुपये आंकी गई है । के पश्चात्  उक्त ब्राउन शुगर की बिक्री करने संबंधित दस्तावेज की मांग करने पर उक्त आरोपी शनि विश्वकर्मा और संदीप कुमार उक्त ब्राउन शुगर की बिक्री करने संबंधित कोई  दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाए एवं उक्त दोनों आरोपियों ने बताया की राजू कश्यप द्वारा उक्त ब्राउन शुगर को बिक्री करने हेतु उन्हें दिया गया था | जो  मौका पाकर भाग गया| तब उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 22(क) एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से मौके पर ही 2.60 ग्राम( 2.60 मिलीग्राम) ब्राउन शुगर सहित ओप्पो कंपनी का मोबाइल उक्त आरोपी शनि विश्वकर्मा से व आरोपी संदीप कुमार से सैमसंग कंपनी का मोबाइल को जप्त कर उक्त आरोपी-1 शनि विश्वकर्मा उर्फ छोटू आ० विनोद विश्वकर्मा उम्र करीब 23 वर्ष निवासी हीरागिर दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी।  आरोपी संदीप कुमार उर्फ खंडा  आ० झुननू  जाति पनिका उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बंगाली दफाई हीरागिर हल्दीबाड़ी चिरिमीरी को गिरफ्तार कर उक्त दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।  उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी अश्वनी सिंह , स.उ.नि जे.डी कुशवाहा ,आर. भानु प्रताप सिंह, अभिषेक द्विवेदी, अशोक मलिक की सराहनीय भूमिका रही | थाना प्रभारी ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा की अवैध कारोबारियों के विरुद्ध  इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

 

  •  विपिन खुरसेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरमिरी

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment