फारेस्ट ऑफिसर ने पत्रकार सहित महिला पर लगाये... ब्लैकमेलिंग का आरोप
मुंगेली जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए ब्लैकमेलिंग का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार उक्त मुंगेली जिला के फारेस्ट ऑफिसर को किसी संगीन मामले में फंसाने के एवज में ब्लैकमेलिंग कर उक्त फारेस्ट ऑफिसर से रुपये की मांग की गई। बताया जा रहा है की एक शख्स परमवीर सिंह ने पत्रकार बता कर एक महिला सहयोगी वर्षा तिवारी सहित उक्त शख्स परमवीर सिंह ने उक्त फारेस्ट ऑफिसर जिसका नाम सी.आर. नेताम से लाखो रुपये की मांग कर उसे किसी झूठे संगीन मामले में फंसाने की धमकी दी गई थी | तथा उक्त बात से तंग आकर उक्त फारेस्ट ऑफिसर सी.आर. नेताम ने उक्त दोनों बिलासपुर के पत्रकारों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु मुंगेली जिला के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराया के पश्चात् पुलिस ने उक्त दोनों कथित पत्रकारों को पकड़ लिया। उक्त फारेस्ट ऑफिसर सी.आर. नेताम ने आरोपे लगाया है की एक महिला का सहारा लेकर उक्त पत्रकार ने उसे किसी झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उसके एवज में उक्त फारेस्ट ऑफिसर सी.आर. नेताम से रुपयों की मांग की गई थी । पुलिस ने उक्त तथाकथिक पत्रकार सहित महिला से उगाही किए गये 8 लाख रुपए को जप्त कर उक्त दोनों के विरुद्ध धारा 384,34 के तहत प्रारंभिक कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। न्याय पालिका ही तय करेगी की उक्त शिकायत में कितने हद तक सच्चाई है | कारण की आमतौर पर इन दिनों कुछ भ्रस्टाचारियो द्वारा पत्रकारों को फ़साने के नये-नये हथकंडे अपनाये जा रहे है ?
0 comments:
Post a Comment