दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे लम्बे समय से फरार...आरोपी को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
तपकरा थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है | जहां लम्बे समय से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को तपकरा पुलिस द्वारा ताबडतोड़ कार्यवाही के तहत सुंदरगढ़( उड़ीसा) से गिरफ्तार कर लिया गया है | उक्त मामला इस प्रकार है की पीड़िता के द्वारा दिनांक 10/1/ 2021 को थाना तपकरा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई कि करीब 4- 5 वर्ष पहले उक्त आरोपी महाद्वीप साय पैकरा आ. भरत साय उम्र करीब 23 वर्ष जाति कंवर निवासी अबीरा थाना-तपकरा जिला जशपुर ( छ.ग.) के द्वारा उक्त पीड़िता को शादी का झांसा देकर लगातार उसका दैहिक शोषण करते आ रहा था | जिससे उक्त पीड़िता गर्भवती हो गई थी | उक्त दौरान फसने के डर से उक्त आरोपी ने उक्त पीड़िता को गोली खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया था | उक्त रिपोर्ट की गंभीरता को देखते हुए अ. क्र. 7/ 2021 धारा 376 (2) (ढ) भा.द.वि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया | के पश्चात् उक्त विवेचना क्रम में उक्त पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने पर उक्त पीड़िता के साथ दुष्कर्म एवं गर्भपात की पुष्टि हुई | तब उक्त फरार आरोपी जो उक्त घटना को अंजाम देकर पुलिस को चकमा दे लंबे समय से फरार चल रहा था | जिसे गिरफ्तार करने तपकरा पुलिस द्वारा ताबडतोड़ पतासाजी की जा रही थी | उक्त दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त आरोपी महाद्वीप साय पैकरा जो कर्नाटक से वापस आकर अपने रिश्तेदार के यहां (उड़ीसा) में लुक - छिप कर रह रहा है | उक्त खबर पाते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव (भा.पु.से) के दिशा निर्देश एवं एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक बंश नारायण शर्मा ने हमराह स्टाफ सहित ग्राम- जसोमार चौकी- बनडेगा थाना -तलसरा जिला सुंदरगढ़( उड़ीसा) जाकर मुखबिर द्वारा बताये गये चिंहित जगह पर दबिश देकर उक्त आरोपी महाद्वीप साय पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 15 /4/ 2021 को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक बंश नारायण शर्मा, आर. सुभाष साय पैकरा, राजेंद्र रात्रे, दिनेश्वर यादव की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |
- यीशै दास - जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment