Your Ad Here!

नाबालिक युवती को अपहृत कर शादी का झांसा दे...दुष्कर्म करने वाला आरोपी महज 24 घंटे में हुआ गिरफ्तार

नाबालिक युवती को अपहृत कर शादी का झांसा दे...दुष्कर्म करने वाला आरोपी महज 24 घंटे में हुआ गिरफ्तार


कोरिया जिला अंतर्गत झगराखांड थाना क्षेत्र का मामला जहां एक पीड़ित व्यक्ति के द्वारा दिनांक 14/ 4 /2021 की शाम करीब 7:00 बजे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष जो दिनांक 12 /4/2021 की रात्रि 11:00 से 12:00 बजे के मध्य बाथरूम हेतु घर से बाहर निकली थी | जो काफी देर तक वापस घर में नहीं आई जिसकी 3 दिन तक लगातार काफी खोजबीन करने के पश्चात् भी उसका कही पता नहीं चल सका | जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसला भगाकर ले जाने का संदेह जाहिर करने पर थाना प्रभारी झगराखांड के द्वारा उक्त घटना की जानकारी कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह को दिए जाने पर उक्त अपहृता नाबालिक युवती सहित उक्त आरोपी की  पतासाजी करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया था | के पश्चात् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी झगराखांड उप निरीक्षक सुनील सिंह के द्वारा तत्काल पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त आरोपी देवा उर्फ देवा सिंह निवासी धुमानीडाड जिला कोरबा के घर में दबिश देने हेतु उक्त टीम को भेजा गया | तथा उक्त टीम द्वारा उक्त आरोपी देवा सिंह उर्फ देवा आ. गुलाब सिंह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम-घुमानीडाड थाना कनकोना जिला कोरबा के घर में दबिश दिए जाने पर उक्त अपहृता नाबालिका युवती पायी गई | जिसे दिनांक 15 /4/ 2021 को बरामद किया गया तथा उक्त मामले की विवेचना पर उक्त आरोपी देवा सिंह उर्फ देवा द्वारा उक्त नाबालिका युवती को बहला-फुसला भगाकर शादी करने का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करना पाए जाने से उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366, 376,(2) ( ढ) भा.द.वि एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजवा दिया गया है । वही  उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी झगराखाड उप निरीक्षक सुनील सिंहस.उ.नि बलराम चौधरी, प्र.आर संदीप बागीस, आर. संजय पांडेय, पुरुषोत्तम राय, नवीन कुमार, ललित यादव, महिला आरक्षक सोनकुवर की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।

 

  • यीशै दास  -जिला ब्यूरो चीफ की  रिपोर्ट


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment