कोरिया कलेक्टर ने किया रीजनल हॉस्पिटल चिरमिरी सहित...केन्द्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ का निरीक्षण कर , दिये निर्देश
हम आपको बता दे की कोरिया जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर ताबड़तोड़ कोशिश की जा रही हैं । वही इस कोरोना संक्रमण में हो रही बढ़ोतरी को दृष्टिगत रखते हुए कोरिया कलेक्टर एस.एन. राठौर द्वारा आज रीजनल हॉस्पिटल चिरमिरी एवं केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को यहां बने कोविड केअर सेंटर में अग्रिम तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश देकर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कोविड केअर सेंटर में क्षमता अनुरूप बेड तैयार कर लिए जाये तथा सैनिटाइजेशन एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर ली जाये। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड केअर सेंटर की एंट्री एवं एग्जिट गेट अलग से रखे जाएं, जहां कोविड-19 के उपचार से जुड़े लोगों के अतिरिक्त किसी की भी आवाजाही प्रतिबंधित रहे ।
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment