किसानों को डीजल ,पेट्रोल सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने...आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर से की मांग
कोरिया जिला में कोविड - 19 के बढ़ते हुए प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर कोरिया एस.एन. राठौर के द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई थी | जिसमे आवश्यक सेवाओं में छूट के साथ सारी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है | वही पेट्रोल पंप में गैर जरूरी कार्य हेतु पेट्रोल एवं डीज़ल देने पर भी रोक लगाई गयी है । जिसे मद्देनजर रखते हुए आम आदमी पार्टी कोरिया जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा ने जानकारी देकर बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं, जौ, राहर,चना की कटाई - गहाई चल रही है। किसान अपने फसलों को काट कर खेतों से लाकर उक्त फसलों को खलिहान में रख रहे हैं, किंतु प्रत्येक दिन मौसम भी खराब होते जा रहा है | उक्त वजह से पीड़ित किसानों को फसल खराब होने की भारी चिंता सता रही है। वही इस कोविंड - 19 को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन द्वारा पूरे कोरिया जिले में लॉकडाउन लगाये जाने के कारण से उक्त किसानों को डीजल,पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है। जिससे किसानों के फसलों का गहाई का कार्य भी रुका हुआ है । और किसान उक्त फसलों को खेत से खलिहान तक नहीं ला पा रहे हैं । जिस पर आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष कोरिया ने मीडिया के माध्यम से कृषकों को भी डीज़ल पेट्रोल दिलाये जाने सुनिश्चित करने हेतु उक्त प्रकरण से अवगत कराते हुए कलेक्टर कोरिया से मांग की है ।
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment