Your Ad Here!

मनोकामना पूरी होने के चक्कर में तेंदुए की खाल पर एक अंधविश्वासी...शिक्षक को सोना पड़ा बड़ा महंगा खाल सहित , हुआ गिरफ्तार

मनोकामना पूरी होने के चक्कर में तेंदुए की खाल पर एक अंधविश्वासी...शिक्षक को सोना पड़ा बड़ा महंगा खाल सहित , हुआ गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले के पातररास क्षेत्र का एक बड़ा पेचीदा मामला सामने आया है | जहां वन अमलों द्वारा छापामार कार्यवाही के तहत उक्त पातररास क्षेत्र के एक शिक्षक के घर से तेंदुए ( चीता ) की खाल को जप्त कर उक्त आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया गया है तथा उक्त संबंध में वन अमला के SDO अशोक सोनवानी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पातररास में एक शिक्षक संतोष जायसवाल जो अपने घर में तेंदुए ( चीता ) की खाल छिपा कर रखा है | एवं उक्त तेंदुए की खल को वह जल्द ही बेचने की फ़िराक में बैठा है मिली जानकारी के अनुसार उक्त शिक्षक संतोष जायसवाल जो दंतेवाड़ा जिला के भोगाम में प्राथमिक पाठशाला में वर्ग 03 का शिक्षक है। तथा उक्त शिक्षक के द्वारा वर्ष भर पहले 25 हजार रुपये में उक्त तेंदुए ( चीता ) की खाल को तस्करी करने की नीयत से खरीदा था किंतु उक्त तेंदुए के खाल को खरीदने वाला उसे कोई ग्राहक नही मिल पा रहा था वही उक्त संबंध में SDO अशोक सोनवानी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उक्त अंधविश्वास से वशीभूत आरोपी शिक्षक ने उक्त तेंदुए की खाल को अपने सोने का बिछौना बना रखा था तथा उक्त अंधविश्वास से ग्रसित शिक्षक का यह मानना था कि इस तरह तेंदुए की खाल बिछा कर सोने मात्र से उसकी मनोकामना पूरी होगी और वह अपनी मनोकामना पूरी होते ही उक्त तेंदुए की खाल को वह बेच देना चाहता था और उसी मनसा से ही उक्त आरोपी शिक्षक ने उक्त तेंदुए की खाल को 25 हजार रुपये में खरीदा था | जिसे वन अमलों द्वारा तेंदुए की खाल सहित रंगे हांथो पकड़ लिया गया है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment