Your Ad Here!

भूमि के एवज में रिश्तेदारों की नौकरी...लगा रहे S.E.C.L यूनियन नेता ,जिम्मेदार कौन ?

भूमि के एवज में रिश्तेदारों की नौकरी...लगा रहे S.E.C.L  यूनियन नेता ,जिम्मेदार कौन ?

विश्वनीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल यूनियन के कुछ तथाकथिक नेताओं द्वारा अपनी सात पीढ़ी की बुनियाद कायम रखने  उक्त एसईसीएल के भ्रष्ट अधिकारियों से मिलीभगत सांठ - गांठ कर अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत भूमि खरीद कर उक्त भूमि के एवज में अपने रिश्तेदारों को ही एसईसीएल में बड़े धड़ल्ले से नौकरी लगाते जा रहे है | वही सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी मिली है की इस प्रकार उक्त एसईसीएल यूनियन के नेताओं द्वारा उक्त क्षेत्र के होनहार शिक्षित बेरोजगार युवकों  को ठेंगा दिखाते हुए उक्त युवकों का हक़ मारकर अपने ही रिश्तेदारों को नौकरी दिलाते जा रहे है | जो सर्वसंपन्न है लेकिन विपक्ष के नेताओं व उक्त क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को शायद सांप सूंघ गया है | जो किसी भी प्रकार से उसका विरोध न करके चुप्पी साधे कुम्भकर्णी नींद में सोते नजर आ रहे हैं | जबकि उक्त क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवकों को उक्त भ्रस्टाचार का विरोध करना चाहिये | किंतु विरोध न करने की वजह से ही उक्त एसईसीएल यूनियन नेताओं के हौसले बुलंद है जो इस प्रकार के कृत्य को अंजाम देते आ रहे है | तथा सूत्रों द्वारा दी गयी जानकारी कितने हद तक सही है यह आँका   नही  जा सकता |   

  • सिरिल दास -प्रधान संपादक की कलम से

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment