Your Ad Here!

मामूली विवाद पर दोस्त ने बाइक से पेट्रोल निकालकर अपने दोस्त पर लगा किया जानलेवा हमला... ||Chhattisgarh Lions||

मामूली विवाद पर दोस्त ने बाइक से पेट्रोल निकालकर अपने दोस्त पर लगा किया जानलेवा हमला... ||Chhattisgarh Lions||

राजधानी रायपुर में एक मामूली विवाद हो जाने पर अपने ही दोस्त पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है। उक्त संबंध में खमतराई पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि उरला शराब भट्टी का कर्मचारी हलदर साहू जो अपने दोस्त योगेंद्र साहू के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित देसी शराब भट्टी के करीब बैठा था जहां उक्त दोनों के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि उक्त योगेंद्र साहू द्वारा अपनी बाइक से डिस्पोजल में पेट्रोल निकालकर अपने दोस्त हलदर साहू के ऊपर छिड़क कर माचिस से आग लगा दिया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही उक्त हलदर साहू को राजधानी के DKS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है उसकी हालत बड़ी गंभीर बताई जा रही है। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उक्त पीड़ित हलदर साहू के पुत्र सुनील साहू कि शिकायत पर उक्त आरोपी योगेंद्र साहू के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment