चोरी के मामले से छूटा नाबालिग नशे की हालत में घुसा थाना पुलिसकर्मियों को गाली दे मौका देख चढ़ा टावर पर दिया आत्महत्या की धमकी... ||Chhattisgarh Lions||
बिलासपुर में शुक्रवार की रात एक नाबालिग लड़के द्वारा नशे की हालत में जमकर हंगामा किया गया । उक्त नशेडी नाबालिग
सबसे पहले वह सीधे थाने में घुस पुलिस को गालियां देने लगा, फिर मौका मिलते ही थाने
में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और वहां से आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। किसी
तरह पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर उक्त नशेडी नाबालिग को टावर से नीचे उतारा और
उसे अस्पताल भेजवा दिया गया। उक्त पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। उक्त
संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पोंड़ी निवासी 16 वर्षीय नाबालिग नशेडी युवक को पुलिस ने पहले
चोरी के मामले में पकड़ा था। उक्त नाबालिग जेल से छूटकर बाहर आया और शुक्रवार शाम
को वह नशे की हालत में रतनपुर क्षेत्र में घूम-घूम कर गाली-गलौच कर रहा था। जो बाजार
में टहलते हुए रात करीब 9:00 बजे उक्त नशेडी नाबालिग
सीधे रतनपुर थाने में जा पहुंच तो उसे देख पुलिसकर्मियों को लगा कि चोरी के मामले
में पकड़ा गया था, इसलिए आया होगा।
फिर उक्त नशेडी नाबालिग पुलिसकर्मियों को गालियां देना शुरू कर दिया। उक्त दौरान पुलिसकर्मियों
को चकमा देकर उक्त नशेडी नाबालिग मौका देख थाने में लगे मोबाइल टावर पर वह चढ़ गया
और ऊपर से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। उक्त नशेडी नाबालिक की हरकतों
को देख पुलिसकर्मी चौंधिया गए और जल्द ही उक्त टावर के पास पहुंचकर और उक्त नशेडी
नाबालिक को समझाने बुझाने लगे। उक्त ड्रामा करीब 15 मिनट तक चलता रहा के पश्चात् किसी तरह उक्त
नशेडी नाबालिग टावर से नीचे उतरा। तब पुलिस टावर से उतरते ही उक्त नशेडी नाबालिक
को अपने हिरासत में ले कर उसे अस्पताल भेजवा दिया ।
0 comments:
Post a Comment