Your Ad Here!

द०पु०म०रे० मनेन्द्रगढ़ सहित अंबिकापुर में पदस्थ कल्याणनिरीक्षकों की खुली पोल वर्षों से दबा रखे थे प्रकरण... शिकायत होने पर आवेदनों में त्रुटिया निकाल पीड़ितों को कर रहे परेशान... DRM से कार्यवाही की मांग...

द०पु०म०रे० मनेन्द्रगढ़ सहित अंबिकापुर में पदस्थ कल्याणनिरीक्षकों की खुली पोल वर्षों से दबा रखे थे प्रकरण... शिकायत होने पर आवेदनों में त्रुटिया निकाल पीड़ितों को कर रहे परेशान... DRM से कार्यवाही की मांग...


हम आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेन्द्रगढ़ सहित अंबिकापुर में पदस्थ कल्याणनिरीक्षकों के द्वारा कुछ पीड़ितों के परिवारिक पेंशन प्रकरणों का निराकरण न करा कर उक्त प्रकरणों को करीब 01 वर्ष तक अपने पास दवा रख कर उक्त पीड़ितों को प्रताड़ित करने में उक्त दोनों कल्याण निरीक्षक महारथ हासिल कर चुके हैं| उक्त प्रकरण जो खुलकर अब सामने आया है कारण कि पीड़ितो के कथनानुसार जे.पी. वर्मा कल्याण निरीक्षक मनेंद्रगढ़ ने दो प्रकरणों को दबा रखा था, जिस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर से शिकायत करने पर आनन-फानन में उक्त कल्याणनिरीक्षक जे.पी.वर्मा ने एक पीड़ित अनवरी खातून पिता स्व० मोहम्मद हनीफ के परिवारिक पेंशन आवेदन में करीब 10 महीने के पश्चात त्रुटियां बता कर उक्त पीड़िता को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर पुन: आवेदन प्रस्तुत करने हेतु दिनांक 29.06.2021 को स्पीड पोस्ट डाक के माध्यम से पत्र प्रेषित किया गया उक्त पत्र पीड़ित अनवरी खातून को आज दिनांक 30.06.2021 को प्राप्त हुआ जबकि उक्त आवेदन में छोटी-मोटी त्रुटियों में वे स्वयं सुधार कर सकते थे लेकिन ऐसा न करके इसके अतिरिक्त उक्त पीड़िता अनवरी खातून से अब आय प्रमाण पत्र की भी मांग किया हैं| अब इनके पास एक अन्य पीड़िता दमयंती पिता स्व० पी. जगन्नाथ राव का पारिवारिक पेंशन प्रकरण तो वर्ष 2018 से रेलवे विभाग में लंबित पड़ा है जिसका निराकरण कराने अपने को ईमानदार बता डींग मारने वाले उक्त कल्याण निरीक्षक जे.पी. वर्मा कब कराते हैं या फिर उक्त प्रकरण में भी त्रुटिया  निकाल कर उक्त पीड़ित को प्रताड़ित करते रहेंगे यह कहा नहीं जा सकता | इसी तरह अंबिकापुर में पदस्थ कल्याणनिरीक्षक जे.पी. सिंह के द्वारा भी एक पीड़ित फूलमत के प्रकरण को करीब 08-09 महीने से दबा रखा था तथा वर्तमान में उक्त प्रकरण में कई त्रुटिया बताकर उक्त त्रुटियों में सुधार करने  घोर विलंब के पश्चात दिनांक 22.06.2021 को पत्र जारी कर उक्त पीड़ित को प्रताड़ित किया गया हैं| इस प्रकार उक्त दोनों कल्याण निरीक्षकों के द्वारा पीड़ितों को प्रताड़ित करना का मामला सामने आया है अब देखना यह है कि इन दोनों के विरुद्ध मंडल रेल प्रबंधक महोदय क्या एक्शन लेते हैं|


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment