नेता प्रतिपक्ष ने अध्यक्ष और सीएमओ पर लगाया अनदेखी का आरोप... कहा- कार्य नहीं हुआ तो होगा कार्यालय का घेराव...
नगर विकास का कोई भी काम नही होने के कारण नेता प्रतिपक्ष और वार्ड नं 4 के पार्षद जगदीश मधुकर ने कार्यालय घेराव की चेतावनी दी है। उनका आरोप है की नगर पंचायत अधिकारी और अध्यक्ष की उदासीनता के कारण नगर का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।नगर पंचायत खोंगापानी के नेता प्रतिपक्ष पार्षद वार्ड क्र 04 जगदीश मधुकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि नगर पंचायत खोंगापानी जनाधार वाला नगर हैं। यहाँ बहुत बड़ी जनसंख्या में लोग निवास करते हैं जिसमें पन्द्रह वार्ड हैं लेकिन मूलभूत सुविधाओं के लिए यहाँ जनता परेशान हैं।वर्तमान में नगर पंचायत खोंगापानी में विकास कार्य रुका हुआ हैं, किसी भी वार्ड में काम नही हो रहा है, नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में भूमिपूजन हुए लगभग पाँच महीने हो गए फिर भी काम नही हो रहा हैं जिससे जनप्रतिनिधि के साथ आमजनता भी परेशान है। समस्त वार्डो में सफाई कार्य भी ठीक से नहीं हो रहा हैं गन्दगी चरम सीमा में हैं जहाँ भी देखो गन्दगी की भरमार हैं बरसात भी आ चुका है पर किसी भी प्रकार का कोई कीटनाशक का छिड़काव नहीं हुआ है ना ही सफाई में ध्यान दिया गया हैं। जनता पानी के लिए परेशान है कच्ची बस्तियों में जनता पानी के लिए तरस रही हैं जिससे जनता में आक्रोश हैं। सफाई कर्मचारियों का वेतन भी समय पर भुगतान नहीं किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है की नगर पंचायत खोंगापानी के अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी गहरी नींद में सो रहे है जबकि जनता यहाँ परेशान हैं दोनों की सुस्ती एवं नींद के वजह से नगर में विकास कार्य ठप, सफाई कार्य ठप, पानी की व्यवस्था ठप, मूलभूत सुविधाएं ठप पड़ी हुई है। विकास केवल कागज़ो में है धरातल पर नहीं। नगर में भाजपा की सरकार हैं यहाँ के सत्ताधारियों को जनता का कोई ध्यान नही है सिर्फ और सिर्फ अपना ध्यान है कि कैसे अपना जेब भरा जाये। जनता की कोई सुध लेने वाला नहीं।नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी देते हुए आगे कहा की नगर में विकास कार्य, सफाई कार्य, पानी की व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो इन भाजपा के सत्ताधारियों एवं अधिकारियों के विरोध में कार्यालय का घेराव किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment