Your Ad Here!

जनजागृति उत्पन्न करने किन्नर समुदाय को अधिकृत रूप से स्वच्छता की जिम्मेदारी सौंप बनाया गया स्वच्छता कमांडो ||Chhattisgarh Lions||

जनजागृति उत्पन्न करने किन्नर समुदाय को अधिकृत रूप से स्वच्छता की जिम्मेदारी सौंप बनाया गया स्वच्छता कमांडो ||Chhattisgarh Lions||

वर्तमान में छतीसगढ़ राज्य का पहला नगर निगम रायगढ़ बन गया है, जिसमे किन्नर समुदाय को अधिकृत रूप से स्वच्छता कमांडो नाम से स्वच्छता सफाई, शहर विकास एवं वैश्विक महामारी कोरोना हेतु शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने जनजागृति के लिये नियुक्त किया है। ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में महापौर जानकी काट्जू एवं निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय द्वारा स्वच्छता एवम शहर विकास हेतु विशेष पहल के अंतर्गत रायगढ़ के किन्नर समुदाय को जनजागरूकता लाने हेतु नगर निगम में स्वच्छता कमांडो नाम देकर शामिल करते हुए उक्त सराहनीय प्रयास किया गया साथ ही उक्त वार्ड क्रमांक 4 में विशेष अभियान को भव्यता के साथ शुभारंभ किया। जैसा कि शहर विकास एवं आगामी जनवरी माह में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है उसके लिये भी नगर निगम की पूरी टीम स्वच्छता और सफाई हेतु अलग-अलग क्षेत्रो में विभिन्न प्रकार से जनजागरूकता लाने हेतु प्रयासरत है जिसमे सर्वप्रथम महासफाई अभियान जिसे पूरे 48 वार्डो में विधायक प्रकाश नायक,कलेक्टर भीम सिंह, महापौर जानकी काट्जू,सभापति जयंत ठेठवार, निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण एवम प्रबुद्ध जनों के सहयोग से चलाया गया जो सफल भी हुआ। लोगों में उक्त जनजागृति तो आई है जिसका परिणाम सामने देखने को भी मिलता है, जो वाल पेंटिंग, कलाकृति, थीम सांग, रिक्शादीदी एवं रिक्शा की बढ़ोतरी, सफाई गैंग आदि से भी लगातार स्वच्छता हेतु कार्य किया जा रहा है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment