Your Ad Here!

जहरीली छिपकली के काटने से एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची की हुई मौत ||Chhattisgarh Lions||

जहरीली छिपकली के काटने से एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची की हुई मौत ||Chhattisgarh Lions||


बसना के ग्राम कपसाखुंटा का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहाँ जहरीली छिपकली के काटने से एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई । उक्त घटना 18 नवंबर 2020 की है। वहीँ पुलिस ने उक्त घटना की मर्ग कायम कर लिया है। उक्त संबंध में थाना प्रभारी एल.आर. ठाकुर ने जानकारी देकर बताया कि ग्राम कापसाखुंटा निवासी जान्हवी पिता मोहन दास उम्र-3 वर्ष जो अपने घर में खेल रही थी। उक्त दौरान एक जहरीली छिपकली ने उक्त बच्ची को काट लिया। जिससे उक्त बच्ची बेहोश हो गयी तब उक्त बच्ची के परिजनों द्वारा उपचार हेतु उक्त बच्ची को शासकीय अस्पताल में लाया गया जहाँ चिकित्सक ने उक्त बच्ची जान्हवी को मृत घोषित कर दिया 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment