Your Ad Here!

फूफा ने गहरी नींद में सो रहे भतीजे को धारदार टांगी से मार उतारा मौत के घाट... फूफा हुआ गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||

फूफा ने गहरी नींद में सो रहे भतीजे को धारदार टांगी से मार उतारा मौत के घाट... फूफा हुआ गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||

आरोपी- मयाराम गिलहरे

राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र का दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है| जहाँ धनेली ग्राम निवासी फूफा ने अपने सोते हुए भतीजे पर धारदार टंगिया से वार कर उसकी दर्दनाक हत्या कर दी। उक्त मामले में पुलिस ने उक्त आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार- धनेली स्थित गौठान में मृतक किरण तोंडर और उसका फूफा मयाराम गिलहरे एक साथ चौकीदारी का काम करते थे| बताया गया कि मयाराम गिलहरे शराब का आदी था, उक्त दौरान दोनों फूफा-भतीजा के बीच अक्सर विवाद चलता रहता था जिससे तंग आकर किरण तोंडर ने गांव के सरपंच से उसकी शिकायत कर दी, उक्त शिकायत चलते सरपंच ने मयाराम गिलहरे को नौकरी से निकाल दिया, तो मयाराम गिलहरे ने सरपंच से नौकरी पर रखे जाने काफी मिन्नते की तब सरपंच ने उसकी हालत देख कर उसे फिर से नौकरी पर रख लिया, लेकिन अगले ही दिन शुक्रवार की रात उक्त दोनों फूफा भतीजे के बीच पुनः लड़ाई हो गई और मयाराम गिलहरे ने अपने भतीजे किरण तोंडर को जान से मारने का प्लान बना कर मौका देख आधी रात को मयाराम गिलहरे ने गहरी नींद में सो रहे अपने भतीजे किरण तोंडर के पास धारदार टंगिया लेकर पहुंचा और उस पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया| मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उक्त आरोपी फूफा मयाराम गिलहरे को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment