ट्रैन की चपेट में आ जाने से दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत... दोनों के हुए 50-60 टुकड़े... ||Chhattisgarh Lions||
बुरहानपुर
का मामला जहाँ रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ी के चपेट में आ जाने से दो
युवको की हो गई दर्दनाक मौत। उक्त घटना इतनी वीभत्स थी कि उक्त युवको के शव क्षत-विक्षत
हो गए। उक्त दोनों के शरीर के 50 से 60 टुकड़े हो
गए। उक्त हादसा इतना भयानक था कि उक्त दोनों युवके के शव के चिथड़े 100
मीटर दूर तक उड़ते हुए गए। उक्त संबंध में बताया जा
रहा है कि बुरहानपुर जिले में कर्नाटका एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से दो युवको की
मौत हो गई। उक्त दोनों की मौत से मचे हंगामे के बाद आक्रोशित सैकड़ों लोग रेलवे
ट्रैक पर पहुंच कर भारी हंगामा किया तो वाघोड़ा में तीन ट्रेनें आधा घंटा तक खड़ी
रहीं। जानकारी के अनुसार बुरहानपुर के बिरोदा के रहने वाले दो युवक,
19 वर्षीय इरफान और 16 वर्षीय कलीम
जो शाम 6:00 बजे उक्त ट्रैक
से बुरहानपुर की ओर आ रहे थे। तभी कर्नाटका एक्सप्रेस भुसावल से लालबाग रेलवे
स्टेशन पर आ रही थी, उक्त ट्रेन की चपेट में आ
जाने से उक्त युवको की हो गई मौत। वहीँ कर्नाटका
एक्सप्रेस के चालक ने लालबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उक्त हादसे की सुचना रेलवे के
आला अधिकारियो को दी। अधिकारियो ने बताया कि उक्त दोनों युवक ट्रैक पर चल रहे थे।
हॉर्न बजाने पर भी वह ट्रैक से नहीं हटे शायद उनके कानों में ईयरफोन लगे हुए थे, उक्त वजह
से उक्त दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गए जिस वजह से उनकी हो गई मौत ।
0 comments:
Post a Comment