Your Ad Here!

प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी युवक ने की आत्महत्या... भाई की मौत से आहत हुए युवक ने... नाबालिक युवती पर किया जानलेवा हमला... ||Chhattisgarh Lions||

प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी युवक ने की आत्महत्या... भाई की मौत से आहत हुए युवक ने... नाबालिक युवती पर किया जानलेवा हमला...  ||Chhattisgarh Lions||

राजधानी रायपुर के करीब दोन्देकला ग्राम का मामला जहाँ एक नाबालिग युवती पर प्राणघातक हमला किया गया। उक्त मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त हमलावर युवक उक्त नाबालिग युवती के प्रेमी का भाई है| जो 7 नवंबर 2020 को उक्त नाबालिग युवती के पड़ोस में रहने वाले युवक रोशन ने आत्महत्या कर ली थी| सूत्रों के अनुसार- उक्त आत्महत्या प्रेम प्रसंग के चलते उक्त युवक ने ऐसा घातक कदम उठाया. अपने भाई की आत्महत्या से सूरज काफी मानसिक रूप से आहत हो चूका था| उक्त दौरान मृतक युवक रोशन के भाई सूरज ने पानी भरने आई उक्त 15 वर्षीय नाबालिग युवती पर अचानक हमला कर दिया एवं हमला कर उक्त आरोपी युवक सूरज फरार हो गया है| उक्त फरार आरोपी सूरज के विरुद्ध विधानसभा थाना पुलिस ने पास्को एक्ट सहित आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत में अपराध दर्ज कर लिया है| 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment