Your Ad Here!

दुकान का नाप-जोख करने गए सहायक राजस्व निरीक्षक को दुकानदार ने जमकर पीटा… दुकानदार के विरुद्ध FIR दर्ज…||Chhattisgarh Lions||

दुकान का नाप-जोख करने गए  सहायक राजस्व निरीक्षक को दुकानदार ने जमकर पीटा… दुकानदार के विरुद्ध FIR दर्ज…||Chhattisgarh Lions||

कोरिया जिले के चिरीमिरी थाने का सनसनीखेज मामला जहाँ एक दुकान का नाप-जोख करने गए सहायक राजस्व निरीक्षक के चेहरे की फोटो उतार दबंग दुकानदार ने ताबड़तोड़ पिटाई कर उक्त सहायक राजस्व निरीक्षक का चेहरा बुरी तरह से मेढक की तरह फूला दिया। उक्त पुरे मामले के संबंध में चिरमिरी थाने से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम चिरमिरी में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक सत्य प्रकाश चतुर्वेदी जो बीते दिवस हल्दीबाड़ी हाई स्कूल के सामने संजय सिंह आ० स्व० पदम सिंह की दुकान की नाप-जोख करने गया था। उक्त दौरान दुकानदार संजय सिंह ने उक्त सहायक राजस्व निरीक्षक के साथ गाली गलौज करते हुए यह कहकर उसे जमकर पिटा कि तुम केवल मेरी ही दुकान की नपाई करने आते हो, उक्त दुकानदार संजय सिंह ने नगर निगम के उक्त सहायक राजस्व निरीक्षक को इतना पीटा कि उसके पूरा चेहरा मेढक की तरह फूल गया। उक्त सहायक राजस्व निरीक्षक सत्य प्रकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट पर चिरमिरी पुलिस ने उक्त आरोपी दुकानदार संजय सिंह के विरुद्ध भादवि की धारा 186, 294, 323, 332, 353  के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment