एक कांग्रेसी नेत्री के फेसबुक पोस्ट पर अभद्र कमेंट्स करना युवक को पड़ा बड़ा महंगा… नेत्री ने दर्ज कराई FIR…||Chhattisgarh Lions||
कोरिया जिले के नगर निगम चिरीमिरी का एक मामला जहाँ एक
कांग्रेसी नेता की फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी करना एक युवक को पड़ा काफी महंगा| पुलिस
ने उक्त युवक के विरुद्ध FIR दर्ज कर लिया है । उक्त पूरे मामले के संबंधमें में मिली
जानकारी के अनुसार कोरिया जिला के चिरीमिरी क्षेत्र की कांग्रेसी महिला नेत्री
श्रीमती शाहीन पराशर की
फेसबुक पोस्ट पर 12 और 14
नवंबर 2020 को मोहम्मद अखलाक नामक अज्ञात व्यक्ति ने
अभद्र कमेंट कर दिया। के पश्चात् उक्त कांग्रेसी नेत्री ने चिरमिरी पुलिस में उक्त
मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए बताई कि उक्त मोहम्मद अखलाक के अभद्र कमेंट से उसे
मानसिक रूप ठेस पहुंची है। जबकि उक्त कांग्रेसी नेत्री श्रीमती शाहीन पाराशर जो अपने
विनम्र व्यवहार और तेजतर्रार छवि के लिए जानी जाती हैं। पुलिस ने उक्त आरोपी
मोहम्मद अखलाक के विरुद्ध भादवि की धारा 509 (ख) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- विपिन खुरसेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरीमिरी की रिपोर्ट-
0 comments:
Post a Comment