खदान में काम करते समय खदान की छत का बड़ा हिस्सा गिर जाने से श्रमिक की हुई मौत...हजारो श्रमिको के सुरक्षा पर खड़े सैकड़ो सवाल... ||Chhattisgarh Lions||
कोरिया जिला के चरचा कालरी में शनिवार को हुई खदान दुर्घटना में एक श्रमिक की दर्दनाक मौत के बाद उक्त खादन में काम करने वाले सैकडो श्रमिको की सुरक्षा पर कई बड़े सवाल खड़े हो गए है । उक्त घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त मृतक श्रमिक जो हल्दीबाड़ी चिरमिरी का निवासी था। उक्त दुर्घटना चरचा वेस्ट खदान में प्रथम पाली ड्यूटी के समय हुई। उक्त मृतक श्रमिक विफल आ० जगजीत जो प्रथम पाली में चरचा वेस्ट खदान में ड्यूटी करने हेतु गया था जहां सुबह करीब 11:00 बजे पैनल नम्बर 101 में ड्रेसिंग का कार्य कर रहा था। उक्त दौरान खदान के छत का एक बड़ा हिस्सा सीधे उसके ऊपर गिर गया। जिससे उसके सिर में काफी गम्भीर चोटें आई। उक्त दुर्घटना की जानकारी मिलने पर प्रबंधन द्वारा उसे तत्काल खदान से बाहर निकाल कर रीजनल हॉस्पिटल चरचा की मेडिकल टीम को एम्बुलेंस सहित बुलवाया गया। मेडिकल टीम के आने पर चरचा वेस्ट खदान के मुहाड़े में उक्त घायल श्रमिक विफल की जांच की गई। लेकिन जांच के उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया
- किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट -
0 comments:
Post a Comment