कोरोना के प्रति आई.जी डांगी ने सड़क पर उतार मास्क बाट लोगो को समझाईस दे किया जागरूक...कहा खतरा अभी टला नहीं...||Chhattisgarh Lions||
सरगुजा के रेंज के तेजतर्रार कड़े रुखवाले पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी जो हमेसा अपने अनोखी कार्यशैली के लिए एक अलग रूप में जाने पहचाने जाते हैं। कुछ इसी प्रकार दिन शनिवार को आई.जी डांगी ने स्वयं अंबिकापुर की सड़कों पर उतर चलते हुए राहगीरों को रोक उन्हें मास्क बांट कर कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि कोरोना का खतरा अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है, यह पहले की तरह ही बरकरार है। इससे सुरक्षा के लिए सभी मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें और शारीरिक दूरी बनाकर रखें। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से कोरोना का खतरा कम समझकर लोगों ने मास्क नहीं लगाने सहित कोरोना नियमों की अवहेलना करना आरंभ कर दिया था। अभी कुछ दिनों से कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे। उक्त वजह से आई.जी डांगी ने यह पहल की है।- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment