1 वर्ष से फरार नाबालिग से बलात्कार का आरोपी... मध्यप्रदेश से हुआ गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||
जिला कोरिया के खड़गंवा का एक मामला
सामने आया है| जहाँ प्रार्थी ने दिनांक 15.03. 2020 को
खड़गंवा थाना पहुँचकर अपनी नाबालिक पुत्री
के विषय में 21.11.2019 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे बहला-फुसलाकर कही भगा ले
जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था| प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 58/20 धारा 363 ता0हि0 अपराध पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण को विवेचना
में लेकर पतासाजी की जा रही थी| उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन
सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला तथा नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी. सिंह
द्वारा दिए गए दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश
तिवारी द्वारा उक्त अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु एक टीम बनाकर उक्त आरोपी को ग्राम-
चम्हेडी जिला भिंड मध्य प्रदेश से पकड़ कर खड़गंवा थाना लाया गया एवं उक्त पीड़िता नाबालिक
का कथन लिया गया जो बयान उक्त आरोपी राजवीर कुशवाहा निवास- चम्हेडी जिला भिंड
(मध्य प्रदेश) द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाकर पत्नी की तरह रखकर उसके साथ
शारीरिक संबंध बलात्कार करना बताए जाने के प्रकरण में धारा 366, 376(2)(ढ़)ता0हि0पास्को
एक्ट 6. एव 3
(2)(v) sc/st act जोड़ कर उक्त आरोपी राजवीर
कुशवाहा को दिनांक 21/11 /2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया| उक्त
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गंवा निरीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, सउनि
रामबाबू दोहरे, आरक्षक जितेंद्र मिश्रा, संतोष साहू, इलियस कुजूर की सराहनीय भूमिका रही |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment