शिक्षाकर्मी की नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रूपये की ठगी करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज... पुलिस कर रही जाँच
राजधानी रायपुर
में शिक्षाकर्मी की नौकरी लगाने का झांसा दे ठगी करने का सनसनीखेज एक मामला प्रकाश
में आया है। जो शिक्षाकर्मी वर्ग 3 में नौकरी
लगाने के एवज में 3 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई। उक्त फर्जी प्रमाण
पत्र के जरिए नौकरी करने की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज
कर लिया है| मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद निवासी थानूराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज
करा बताया कि प्रार्थी को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर भेखलाल साहू और खेमलाल
साहू ने वर्ष 2008 में 3 लाख 50
हजार रुपए उससे ले लिए थे। और कई वर्ष बीत जाने के बाद भी उसकी
नौकरी नहीं लगाये और उसके रुपए भी उसे वापस नहीं किए। उक्त दोनों भाई फर्जी प्रमाण
पत्र अंकसूची पेश कर पिछले 12 वर्षों से जनपद पंचायत आरंग में शिक्षाकर्मी
वर्ग 3 में नौकरी कर वेतन का लाभ उठा शासन के राजस्व को भारी क्षति
पहुचाते आ रहे है । पुलिस द्वारा उक्त आरोपी दोनों भाई भेखलाल साहू और खेमलाल साहू
के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में
जुर्म दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment