Your Ad Here!

नाबालिक से छेड़छाड़ कर 5 महीने से फरार आरोपी अब हुआ गिरफ्तार कोटाडोल पुलिस ने की पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही

 


कोरिया जिला के थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटाडोल का मामला खुल कर सामने आया है जहां 5 महीने से फरार उक्त आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है । जानकारी के अनुसार पीड़िता के बाबा जोकि दिनांक 15/05/2020 को शाम लगभग 5:00 बजे गोपद नदी में मछली मारने गए था। तो पीड़िता लगभग 7:00 बजे अपने बाबा को देखने के लिए वहां गई तो अपने बाबा को पड़ोस के घर के पास बैठे देखी। के पश्चात् उक्त पीड़िता के बाबा मछली मारने के लिए चले गए और पीड़िता वहीं बैठ गई। उक्त पीड़िता कुछ देर पड़ोस के घर के पास बैठने के बाद जब अपने घर जाने लगी तो कुछ दूरी पर गांव का बाबूलाल ने उक्त पीड़िता का रास्ता रोककर बेइज्जत करने की नियत से पीड़िता का हाथ पकड़कर बोला कि तुम्हें हरमंगल सिंह बुला रहा है। तभी वहां हरमंगल सिंह भी आ धमका और उक्त पीड़िता का हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचने लगा। तब उक्त पीड़िता चिल्लाकर हल्ला करने लगी तो हरमंगल सिंह अपने हाथ से उक्त पीड़िता का मुंह दबाया, तब उक्त पीड़िता हरमंगल सिंह का हाथ के अंगूठे को अपने दांत से काटकर वहां से किसी तरह अपने को छुड़ा कर अपने बाबा के पास जा पहुची और वह  अपने बाबा को पूरी घटना बताने के बाद उक्त पीड़िता दिनांक 19 मई 2020 को अपने माता-पिता के साथ थाना आकर लिखित रूप में रिपोर्ट दर्ज कराई। उक्त प्रार्थीया की रिपोर्ट पर उक्त आरोपी हरमंगल सिंह एवं अपचारी बालक बाबूलाल के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पाए जाने पर अपराध क्रमांक 28/2020, धारा 354,341,34 ता.ही. व पास्को एक्ट की धारा 8 के तहत अपराध कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में अपचारी बालक बाबूलाल एवं आरोपी हरमंगल सिंह जो उक्त घटना घटित कर घटना दिनांक से ही दोनों फरार हो गए थे।

वही कोटाडोल थाना प्रभारी तेज नाथ सिंह के द्वारा लगातार उक्त आरोपी की पतासाजी की जा रही थी और 5 माह पुराने उक्त मामले के अपचारी बालक को 16 सितंबर 2020 तथा उक्त आरोपी हरमंगल सिंह पिता महासिंह उम्र करीब 34वर्ष निवासी ग्राम मोगरा को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी तेज नाथ सिंह, आरक्षक मदन राजवाड़े, जितेंद्र राजवाड़े, राज कुमार पोर्ते, अमल सिंह नेताम, सहायक आरक्षक रामदेव सिंह तथा साइबर सेल आरक्षक प्रिंस राय बैकुंठपुर के द्वारा उक्त आरोपी हरमंगल सिंह पिता महासिंह को ग्राम पेंड्री में दबिश देकर उक्त 5 महीने से फरार आरोपी को 8 अक्टूबर 2020 की रात में उसे हिरासत में लेकर उक्त मामले की पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया के पश्चात् गिरफ्तार कर 9 अक्टूबर 2020 को  न्यायिक रिमांड विशेष सत्र न्यायालय मनेंद्रगढ़ पेश कर दिया गया ।


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment