रेलवे कार्य में बाधा उत्पन्न कर...बौखलाए नक्सलियों ने जलाये वाहन 4 ,मचा हडकंप क्षेत्र में बढ़ी सर्चिंग
नक्सल ग्रसित क्षेत्र दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर नेरली एवं भांशी रेलवे लाइन के दोहरी लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा था| तथा उक्त क्षेत्र के नक्सलियों ने चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया था | उक्त वाहनों में एक जेसीबी मशीन और एक पोकलेन मशीन व दो टिपर वाहन को आग के हवाले कर दिया था | उक्त घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा के पुलिस कप्तान डॉ० अभिषेक पल्लव ने करते हुए बताया कि उक्त क्षेत्र के नक्सली जो उक्त रेलवे के दोहरी लाइन का पूर्व से ही विरोध करते आ रहे थे तथा उक्त नक्सलियों ने साइड में उक्त रेलवे के चल रहे कार्य स्थल पर आकर चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया | मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 15 से 20 माओवादियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है| उक्त घटना के पश्चात् से सुरक्षा हेतु सर्चिंग बढ़ा कर उक्त क्षेत्र के आस-पास लगातार सर्चिंग अभियान चलाई जा रही है|
0 comments:
Post a Comment