अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेलिंग कर युवती से किये कई बार...बलात्कार शिक्षक और चिकित्सक हुए गिरफ्तार
कोण्डागांव में एक युवती को ब्लैकमेलिंग कर बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक चिकित्सक और शिक्षक ने मिलकर एक युवती का अश्लील विडियो बना ब्लैकमेलिंग कर उक्त युवती से 50,000 रूपये वसूलने के पश्चात् उक्त युवती के साथ समूह बलात्कार कर उक्त घटना को अंजाम दिये तथा इसके बावजूद भी उक्त दोनों
आरोपी चिकित्सक और शिक्षक का
मन नहीं भरा तो दिनांक 07/02/2021 दिन रविवार की देर शाम उक्त पीड़ित युवती जो अपने एक दोस्त के
साथ उसके कमरे में रूकी हुई थी,उक्त दौरान उक्त
युवती के पड़ोस में रहने वाले उक्त आरोपी दीपांकर ने अपने मित्र को भी कॉल करके
बुला लिया और उक्त युवती को कमरे में अकेली देख उक्त दोनों ने उसका नाजायज फायदा
उठाया एवं उक्त युवती को डरा-धमका कर उसके साथ कई बार बलात्कार किया। तथा उक्त
घटना के पश्चात् उक्त बदहवास पीड़ित युवती ने अपने दोस्त के संग केशकाल थाना पहुंचकर
उक्त घटना की सुचना देकर शिकायत दर्ज करायी गई थी | उक्त केशकाल थाना के पुलिस
अनुविभागीय अधिकारी अमित पटेल ने उक्त प्रकरण के संबंध में जानकारी देकर बताया कि
बीती रात उक्त पीड़ित युवती ने अपने दोस्त संग केशकाल थाना में आकर दो युवकों के विरुद्ध
ब्लैकमेल और बलात्कार करने की शिकायत दर्ज करायी गई थी। उक्त शिकायत को
गंभीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के पश्चात् उक्त दोनों आरोपी चिकित्सक और शिक्षक को गिरफ्तार कर उक्त प्रकरण
में धारा 342,
376 व 384 भा.द.वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त
प्रकरण पर अग्रिम कार्यवाही किया जाकर उक्त दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर
भेज दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment