पिकप वाहन घर में
घुस पलटकर हुई चारो खाने चित...कोई हताहत नही,पुलिस कर रही जाँचकोरिया जिला के सोनहत
विकासखण्ड के ग्राम कटगोड़ी में आज प्रातः तडके कोयले से भरी एक पिकप वाहन जो अनियंत्रित
होकर सेंट्रल बैंक के आगे निजी घर में घुसते ही पलट गयी | जिससे उक्त पिकप वाहन
के चारो चक्के ऊपर हो गये लेकिन उक्त पिकप वाहन के घर में घुस कर पलट जाने से
कोई हताहत नही हुई तथा उक्त घटना की जानकारी पाते ही सोनहत पुलिस टीम द्वारा उक्त
घटना स्थल पहुंच कर उक्त घटना की जाँच की जा रही है हुई।
0 comments:
Post a Comment