Your Ad Here!

प्रदेश का पहला विशालकाय फिश एक्वेरियम कोरिया में…जल्द होगा लोकार्पण वाटर टूरिज्म को बढ़ावा देने झुमका बांध में हो रही बोटिंग… दूर-दूर प्रान्तों से पहुंच रहे पर्यटक… ||Chhattisgarh Lions||

प्रदेश का पहला विशालकाय फिश एक्वेरियम कोरिया में…जल्द होगा लोकार्पण वाटर टूरिज्म को बढ़ावा देने झुमका बांध में हो रही बोटिंग… दूर-दूर प्रान्तों से पहुंच रहे पर्यटक… ||Chhattisgarh Lions||


ऊपर कुदरत द्वारा बनाया गया नीला आसमान और नीचे नीला-नीला पानी, झुमका बांध की उक्त खूबसूरती देखते ही बनती है। जहाँ ठंडी तरोताजा हवाएं और रेतीली जमीन बिल्कुल समुंदर के पास होने का अहसास दिलाती हैं। उक्त झुमका बांध की खूबसूरती को बढ़ाने और इसे पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने कलेक्टर  एस.एन राठौर के मार्गदर्शन में यहां सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है। उक्त कार्य का जायजा लेने आज कलेक्टर एस.एन राठौर झुमका बांध आकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उक्त सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये जिससे बोटिंग के अतिरिक्त पर्यटन व मनोरंजन की गतिविधियों को सुचारू रूप से शुरू किया जा सके।

  • प्रदेश का जानदार प्रथम मछलीनुमा फिश एक्वेरियम कोरिया में
झुमका बांध में सौंदर्यीकरण के साथ ही यहां मत्स्य विभाग के द्वारा फिश एक्वेरियम भी बनाया गया है, जो अपने आप में अद्भुत है। यह मछली का आकार का एक्वेरियम तैयार किया गया है, मछलीनुमा प्रदेश का पहला फिश एक्वेरियम है। जल्द ही इसके लोकार्पण के बाद यहां लोग अनोखी मछलियों के संसार को देख सकेंगे।

  • वाटर टूरिज्म को बढ़ावा देने हो रही बोटिंगदूर-दूर से पहुंच रहे पर्यटक

झुमका बांध के नाम से प्रसिद्ध रामानुज प्रताप सागर के किनारे हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्य के अंतर्गत यहां पार्क तैयार किया जा रहा है। जिससे आम जन आकर उक्त सुंदर नजारों के बीच परिजनों, मित्रों के साथ समय बिता सकें। यहां बच्चों के मनोरंजन एवं खेल के लिए भी उचित सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही यहां चैपाटी भी बनाई जा रही है, जहां छत्तीसगढ़ी व्यंजन का भी स्वाद आप ले सकेंगे। यहीं नहीं झुमका बांध में वाटर टूरिज्म को बढ़ावा देने बोटिंग शुरू की गई है। जहां स्थानीय लोगों के अलावा अम्बिकापुर और अनूपपुर आदि जिलों से भी लोग आकर बांध की सुंदरता और बोटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने यहां फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एवं स्टे की सुविधा की भी योजना बनाई जा रही है। झुमका किनारे योग करने को प्रोत्साहित करने खुला योग रूम भी बनाया गया है, जो स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने जिला प्रशासन का अभिनव प्रयास है। युवाओं में ओपन माइक के बढ़ते चलन को देखते हुए इसकी भी व्यवस्था करने की योजना भी बनाई गई है। जल्द ही झुमका बांध सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो जायोगा, जिससे यहां पर्यटन गतिविधियों में तेजी आयेगी।

  • किसन शाह सहा. जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment