सौगात वाले बाबा सविप्रा विधायक गुलाब कमरो द्वारा नई लेदरी में 28 लाख 73 हजार के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन ||Chhattisgarh Lions||
सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक माननीय
गुलाब कमरो ने नगर पंचायत नई लेदरी में 28 लाख 73 हजार के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन|
विधायक ने वार्ड नं 01 स्थित माँ दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख,समृद्धि,उन्नति प्रगति,खुशहाली की कामना करते हुए उक्त विकास कार्यो की आधारशिला रखते हुए 18 लाख 83 हजार
की लागत से नगर पंचायत नई लेदरी के विभिन्न वार्ड क्रमांक 1,2,3,4,7,9 एवं 14 में पेयजल
पाईप लाईन विस्तार कार्य एवं 9 लाख 90 हजार की लागत से सांस्कृतिक भवन के पास फुटपाथ
निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज यादव, उपाध्यक्ष
इंद्रकुमार पटेल, सांसद प्रतिनिधि विष्णु दास, महिला कांग्रेस
ब्लाक अध्यक्ष सुचित्रा दास, महामंत्री शमीना खातून सहित सम्मानीय पार्षदगण
व नगरपंचायत अधिकारी/कर्मचारिगण भी उपस्थित रहे|
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment