चिरमिरी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही सट्टे एवं जुए में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही। अब जुआरियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही...08 जुआरी गिरफ्तार जप्त हुए 3920/- रूपये ||Chhattisgarh Lions||
चिरमिरी पुलिस
द्वारा सट्टा एवं जुआ के कारोबार में संलिप्त लोगो के विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही
की जा रही हैं| पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ0 पंकज शुक्ला,
नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी. सिंह
के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी चिरमिरी के नेतृत्व में टीम बनाकर जुआ सट्टा के
विरूद्र लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है| उक्त कड़ी में दिनांक 28.11.2020
को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर हल्दीबाड़ी
आमानाला में ताश पत्ती से जुआ खेलते हुये 1.राजा सिंह आ० स्व० रामु सिंह चौहान उम्र- 35 वर्ष निवासी आमानाला, 2.विक्रम सिह राजपूत आ० राजेन्द्र
सिंह राजपूत निवासी सड़क दफाई हल्दीबाड़ी ,
3.अभिषेक बुनकर आ० देवराम बुनकर उम्र 28
वर्ष निवासी आमानाला,
4.विनोद कुमार आ० नवल साय उम्र 26
वर्ष निवासी सड़क दफाई हल्दीबाड़ी, 5.सियालाल आ० स्व०
टीकाराम उम्र 58
वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी,
6.शिवकुमार आ० झगरू पासवान उम्र 40
वर्ष निवासी आमानाला हल्दीबाड़ी,
7.राजेश बिनकर आ० स्व० भोलाल उम्र 34
वर्ष निवासी सड़क दफाई हल्दीबाड़ी,
8.इतेश्वर प्रसाद बिनकर आ० रामदेव बिनकर
उम्र 34 वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी को पकड़कर उक्त जुआड़ियों के कब्जे
से कुल 3920/-
रूपये सहित 52ताश पत्ती के कुल 03
गड्डी बरामद कर जप्त करने के पश्चात्, उक्त
सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध का वैधानिक कार्यवाही की
गई। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी सिंह,
स.उ.नि. बलराम चौधरी, आरक्षक अशोक मलिक,
भानू प्रताप सिंह,
कमलेश सोनवानी,
सुरसेन तिर्की की सराहनीय भूमिका रही।
- विपिन खुरसेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरीमिरी की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment