शादी के दौरान एक रिश्तेदार ने पुरानी रंजिश के चलते अपने रिश्तेदार के सीने में गोली मारकर हुआ फरार...पुलिस कर रही जाँच ||Chhattisgarh Lions||
गरियाबंद जिले का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया हैं जहाँ उक्त
गरियाबंद जिले के अतरमरा ग्राम में शादी के दौरान दो रिश्तेदारों में आपसी रंजिश
के कारण चली गोली। उक्त गोलीकांड में एक युवक गंभीररूप से घायल हो गया है, जिसे रायपुर
में भर्ती कराया गया है। पुलिस उक्त मामले की विवेचना कर रही है। उक्त गोलीकांड
करने वाले आरोपी का नाम चीना पाण्डेय हैं और जो कोरबा का रहने वाला हैं। आपको बता
दें की सोमवार को उक्त अतरमरा ग्राम के चतुर्वेदी परिवार में लड़के की शादी थी उक्त
दौरान सुबह रिश्तेदार बारात के लिए निकल चुके थे तथा घर पर मौजूद रिस्तेदारो में
आपसी रंजिश के कारण उक्त नौबत गोलीकांड तक आ गयी। रिश्तेदार ने ही अपने दूसरे
रिश्तेदार को गोली मार जानलेवा हमला कर दिया जिससे गोली सीधे उक्त युवक के सीने
में जा लगी। घायल हुए उक्त युवक को तत्काल रायपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया
है। उक्त मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने
बताया कि उक्त परिवार में शादी के दौरान उक्त घटना घटी। जिसमे दो रिश्तेदारों के
बीच आपसी रंजिश की बात सामने आयी है। फिलहाल अज्ञात द्वारा गोली चलाने की शिकायत
थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा उक्त मामले की जांच की जा रही है। उक्त घायल
युवक शादी परिवार का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। किन्तु उक्त गोलीकांड मामला
अज्ञात व्यक्ति के नाम से दर्ज होने की वजह से पुलिस के जांच के पश्चात् ही उक्त आरोपी
का असली चेहरा सामने आयेगा।
0 comments:
Post a Comment