पुत्र की शादी का कार्ड बांटने निकले पिता की सड़क हादसे में हुई बड़ी दर्दनाक मौत… शादी में छाया मातम... ||Chhattisgarh Lions||
सूरजपुर का ह्रदय विदारक मामला सामने आया हैं जहाँ पुत्र के
शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की स़ड़क हादसे में बड़ी दर्दनाक मौत हो गयी। उक्त
घटना सूरजपुर के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुरूवा मोड़ का है। उक्त घटना के बाद
शादी घर में बड़ा कोहराम मचा हुआ है। उक्त मृतक का नाम बीरबल राजवाड़े हैं। जो रामनगर
का निवासी हैं पुत्र की शादी अगले महीने तय की गई थी उक्त शादी की तैयारी बड़े जोर-शोर
से चल रही थी। वहीँ शादी के कार्ड बांटे जा रहे थे उक्त दौरान सोमवार की दोपहर को मृतक
बीरबल राजवाड़े अपने पुत्र के शादी का कार्ड बांटने हेतु मोटरसाइकिल से केशव नगर से
कुरुवा की ओर जा रहा था की अचानक एक ट्रक ने बीरबल राजवाड़े को जोरदार टक्कर मार
दी। जिससे मौके पर ही बीरबल राजवाड़े की बड़ी दर्दनाक मौत हो गयी। उक्त घटना बाद पुलिस
ने मौके पर पहुंच उक्त मृतक बीरबल राजवाड़े के शव को अपने कब्जे में ले लिया। उक्त
घटना की खबर चलते ही पुत्र के शादी का माहौल बड़ा गमगीन हो गया।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment