सूरजपुर पुलिस ने अपहरण व अनाचार के फरार आरोपी को बैकुण्ठपुर से किया गिरफ्तार...
दिनांक
21/07/2021 को चौकी लटोरी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज
कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री 20 जुलाई को घर से बिना बताए कही चली गई है, किसी अज्ञात व्यक्ति के
द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है रिपोर्ट पर धारा 363,
366(क), 376
भादवि
व पास्को एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। विवेचना के दौरान चौकी लटोरी की
पुलिस ने अपहृत बालिका को मामला पंजीबद्व होने के 2 दिवस के भीतर दस्तयाब कर
माननीय न्यायालय एवं सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया, प्रकरण में आरोपी फरार था।
*पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता* ने पुलिस अधिकारियों को महिला संबंधी
अपराधों में त्वरित कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी जल्द करने के निर्देश दिए
थे। मामले में फरार चल रहे आरोपी ग्राम बरसेड़ी अम्बिकापुर निवासी रविन्द्र कुमार
के बारे में बुधवार को चौकी लटोरी की पुलिस ने नई तकनीक एवं विश्वस्त सूत्रों से
मिली जानकारी के आधार पर बैकुण्ठपुर कोरिया में घेराबंदी कर पकड़ा और विधिवत
गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी
सुनील सिंह, प्रधान
आरक्षक मनोज पोर्ते, आरक्षक
अम्बिका मराबी, ललन
सिंह, नंदकिशोर
राजवाड़े, शोभनाथ
कुशवाहा, अशोक
कनौजिया व प्रभाकर सिंह सक्रिय रहे।
0 comments:
Post a Comment